दोस्तों नारियल पानी का बिजनेस हमेसा से चलने बाली बिजनेस है, यह बिजनेस सब दिन चलता है, लेकिन नारियल पानी का बिजनेस ज्यादा तर गर्मियों के मौसम में चलता है, इसकी बिक्री गर्मियों में बढ़ जाती है।
आप नारियल पानी के बिजनेस करना चाहते है, तो आप के लिए बहुत ही अच्छा है, इस बिजनेस को करने के लिए आप को सॉप या ठेला, रिक्सा,की जरूरत पड़ सकती है।
नारियल पानी का बिजनेस इस बिजनेस को आप सड़क के किनाड़े जहाँ पर आदमियों और गाड़ियों का ज्यादा आबा गमन होता हो यहा पर आप का नारियल पानी का बिजनेस अच्छा चल सकता है।
नारियल पानी के बिजनेस के लिए आप को 1से 2 लाख पूंजी की जरूरत परती है आप अगर नारियल पानी हॉल सेल रेट में लेते है तो आप को एक नारियल 20 रु से 25 रु के बिच नारियल पानी मिल जायेगे और आप एक नारियल को 60रु से 70 रु के बिच आसानी से बेच सकते है। और और आप इस से काफ़ी मुनाफा कमा सकते है।