Facebook se paise kaise kamaye


facebook se paise kaise kamaye, facebook page se paise kaise kamaye, facebook group se paise kaise kamaye, facebook se kaise paise kamaye, facebook se paise kaise kamaye in hindi, facebook ads se paise kaise kamaye, facebook page se kaise paise kamaye, facebook page se earning kaise kare, facebook par paise kamane ka tarika, facebook se kaise paise kamaye jata hai, fb se paise kaise kamaye jate hain, facebook se online paise kaise kamaye, facebook ad se paise kaise kamaye, facebook se paise kaise, facebook se paise kaise kama sakte hain, facebook like se paise kaise kamaye, facebook se kaise paisa kamaya jata hai, facebook whatsapp se paise kaise kamaye


Facebook se paise kaise kamaye : दोस्तों फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। फेसबुक पर आज तक़रीबन 3 बिलियन यूजर है। आज फेसबुक को लगभग हर देश में चलाया जाता है। ऐसे में क्या आपको पता है की ? जी हाँ दोस्तों अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं तो मैं आपको बता दू की आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं इसलिए आज के इस लेख में हम आपको  के बारे में कम्पलीट डिटेल देंगे। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

फेसबुक के बारे में कुछ बाते। 

फेसबुक एक अमेरिकन सोशल नेटवर्क सर्विस वेबसाइट है जो मेटा कंपनी के अंतर्गत आती है। फेसबुक को 2004 में मार्क ज़ुकेर्बेर्ग, एजुअर्दो सवेरिन, डस्टिंन मौसकोवितज और कृष हूजेज द्वारा बनाया गया था। ये सभी हारवर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। फेसबुक अब 3 बिलियन यूजर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क बन चुकी है जिसमे लगभग 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर हैं। यह कंपनी का हेडक्वार्टर मेनलो पार्क, कैलीफोर्णया में है।

आपको यह जानकार हैरान होगी की आज फेसबुक 36.8 % आबादी फेसबुक पर है . जिसमे 329 मिलियन यूजर सिर्फ भारत के हैं . फेसबुक की अगर वर्थ की बात की जाए तो फेसबुक की $124.879 billion वर्थ है . ऐसे में फेसबुक का आज इस्तेमाल डिजिटल मार्केटिंग से लेकर बड़े – बड़े बिज़नेस के लिए किया जाता है . ऐसे में आपको फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए करने के बजाय फेसबुक से  पैसे कमाने के अवसर को जरुर सीखना चाहिए। 

Facebook से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीज़े।

Facebook se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye

दोस्तों अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये जरुरी चीज़ो की अरेंजमेंट करनी होगी। हो सके आपको ये चीज़े खरीदनी पड़ जाए या फिर कुछ चीज़े सीखनी पड़ जाए जिससे आपके कुछ पैसे खर्च होंगे पड़ दोस्तों आप एक बात आप समझ लीजिये की हर सफल इंसान पैसे इन्वेस्ट करता है तभी वाह सफल होता है इसलिए आप भी चीज़ो के साथ समझौता मत कीजियेगा। और किसी चीज में पैसे लगाने से आपका भवसीय अच्छा हो रहा है तो जरूर पैसे लगाइएगा।

तो आइये हम फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ो को देखते हैं।  


Facebook se paise kaise kamaye


एक लैपटॉप या एक कंप्यूटर अपने पास रखें। 

दोस्तों अगर आपको internet से पैसे कमाने हैं तो आपको लैपटॉप या कंप्यूटर जरूर खरीदनी चाहिए। लैपटॉप और कंप्यूटर से काम बहुत जल्दी और अच्छे से होता है। जैसे अगर आपको typing करनी है या फिर डिज़ाइनिंग करनी है या फिर वीडियो एडिटिंग करनी है ये सभी काम लैपटॉप या कंप्यूटर पर करना आसान होता है इसलिए आपको सबसे पहले एक अच्छा सा i3 प्रोसेसर और कम से कम 4 जी बी रैम वाला लैपटॉप या कंप्यूटर जरूर खरीदना होगा। 

अगर आपके पास ये चीज़े पहले से है तो बहुत बढ़िया है दोस्तों पर अगर आपके पास ये चीज़े नहीं है तो आप ये जरूर ख़रीदे अगर आप एक अच्छा लैपटॉप i3 प्रोसेसर और 4 जी बी रैम वाला खरीदना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें – लैपटॉप खरीदने से पहले ये कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें। जिसमे हमने लैपटॉप खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखे, के बारे में बतलाया है।

एक अच्छा मोबाइल भी अपने पास रखें।

दोस्तों ये मैं इस लिए कह रहा हुँ क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की आप अपने घर पर ना रहे और किसी जरूरी कारन से बाहर निकल जाए ऐसे में आप अपना लैपटॉप या कंप्यूटर हर जगह तो लेकर जा सकते नहीं है और फिर आपका पूरा समय बर्बाद हो जाएगा। पर अगर आपके पास एक अच्छा सा मोबाइल हो न तो आप आराम से कहीं भी सफर करते दौरान भी काम कर सकते हैं। मोबाइल का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसे हमेसा अपने पास रख सकते हैं और फेसबुक एक ऐसा वेबसाइट है जिसे आप मोबाइल से आसानी से चला सकते हैं। 

जिससे आप कहीं भी हो या आप अस्पताल में हो, या किसी परिवार ke यहाँ, या कोई दोस्त के यहाँ हो आप कहीं से भी फेसबुक पर काम कर सकते हैं। इसलिए आप कम से कम 4 जी बी रैम और अच्छी प्रोसेसर वाली मोबाइल फ़ोन अपने पास जरूर रखें। अगर आप एक अच्छा मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो आप एक बार इस वेबसाइट पड़ जरूर जाए new5gmobileinfo.com जिसमे आप काफी अच्छे और सस्ते फ़ोन के बारे में जांनेंगे।

अच्छा इंटरनेट कनेक्शन अपने पास रखे। 

दोस्तों अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सीरियस हैं तो आप अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन जरुर लगवाए हालाँकि अगर आप सिम कार्ड में इन्टरनेट पैक दलवाईयेगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा 2 जी बी ही मिलेगी तो आपका डाटा तुरतं ख़त्म हो जायेगी . इसलिए आप वाई फाई ब्रॉड बैंड इन्टरनेट कनेक्शन अपने घर पर लगवा लीजिये जिससे आपको इन्टरनेट पर विडियो देखने और कुछ फाइल डाउनलोड करने में दिक्कत ना हो . आप अपने मोबाइल डाटा से भी काम कर सकते हैं। 

पर अगर आपका डाटा खत्म हो जाएगा तो आपको काम करने में फिर दिक्कत हो जायेगी . इसलिए अगर आपके पास पैसे हैं तो आप इन्टरनेट कनेक्शन जरुर लगवाएं . हालाँकि वाई फाई ब्रॉडबैंड इन्टरनेट की बात की जाए तो आपको 2500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक की खर्च होगी जिसमे आपको 6 महीने की फ्री में अनलिमिटेड डाटा पैक मिलेगी।


Facebook se paise kaise kamaye


कंप्यूटर की अच्छे से नॉलेज ले।

दोस्तों अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने हैं तो आपको कंप्यूटर का नॉलेज अच्छे से होना चाहिए जैसे हिंदी टाइपिंग, थोड़ा बहुत ग्राफ़िक डिजाइनिंग, थोड़ा बहुत वीडियो एडिटंग जिस्का इस्तेमाल आपको फेसबुक से कमाने में होगा। इसके साथ – साथ आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर की सॉफ्टवेयर और टेक्निकल नॉलेज भी आना चाहिए जैसे सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टाल करते हैं, कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन कैसे ऑन करते हैं, क्रोम ब्राउज़र कैसे चलाते है उसमे एक्सटेंशन कैसे इंस्टाल करते हैं दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर में अच्छा नॉलेज रहेगा तभी आप फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे। 

इंग्लिश की नॉलेज जरुरी है। 

दोस्तों अगर आपको इंटरनेट चलाना है और कंप्यूटर पे काम करना है या फिर आपको मोबाइल पे अच्छे से काम करना है तो आपको इंग्लिश का नॉलेज अच्छा होना चाहिए। हालाँकि मेरा कहने का यह मतलब नहीं है की आपको इंग्लिश में बात करना आना चाहिए बस आपको इंग्लिश अच्छे से पढ़ना आना चाहिए और पढ़ने के  बाद उसका मतलब समझ में आना चाहिए। 

दोस्तों फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लात्फ्रोम है और इसे दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते हैं। और अगर आप सोशल मीडिया का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपनी इंग्लिस को जरूर ठीक करें और अगर आपको इंग्लिश बोलनी और पढ़नी पहले से आती है दोस्तों तो ये बहुत अच्छी बात है पर अगर आपको इंग्लिश बोलनी नहीं आती है तो आप इंग्लिश सिखने के लिए ये आर्टिकल जरूर पढ़े – इंग्लिश कैसे बोले और इंग्लिश कैसे सीखे ? जिसमे आप इंग्लिश कैसे सुरुवात से सिख सकते हैं के बारे में जानेंगे। 

फेसबुक का कोर्स करें । 

जी हाँ दोस्तों फेसबुक का कोर्स करे आप सब को शायद लग रहा है की फेसबुक में कोर्स करने की क्या जरूरत है मुझे तो फेसबुक चलाना अच्छे से आती है पर दोस्तों ऐसा नहीं है फेसबुक पर सिर्फ पोस्टिंग, लाइक, कमेंट और शेयर ही नहीं होता है बल्कि पिछले कुछ सालों में तो फेसबुक ने तो अपने अंदर इतने सारे फीचर लाया है जैसे फेसबुक रील, फेसबुक मार्केट प्लेस, फेसबुक एड्स जिसका इस्तेमाल लाखों लोग पैसे कमाने के लिए करता है . फेसबुक में अब पहले की तरह सिर्फ पोस्ट की शेयरिंग नहीं होती है बल्कि फेसबुक में अकेले आपको इतने सारे फीचर्स देखने को मिलेगी की अगर आप कई साल बाद फेसबुक चला रहें है तो आप देख कर वाक्य में बोलियेगा की फेसबुक में अब बहुत कुछ  बदल चूका है। 

इसलिए आपको अगर फेसबुक से पैसे कमाना है तो आपको फेसबुक को अच्छे से सीखना होगा . और उसके लिए आपको फेसबुक का कोई एक अच्छा कोर्स करना होगा . फेसबुक का कोर्स आप udemy और coursera जैसे प्लेटफार्म से कर सकते हैं हालाँकि आपको इन प्लेटफार्म से सिखने में पैसे देने होंगे . पर अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप चिंता मत कीजिये दोस्तों आप फ्री में भी फेसबुक का कोर्स अच्छे से सिख सकते हैं . यूटुब पर आपको कई सारी अच्छी विडियो कोर्स फेसबुक पर मिल जायेगी जैसे ws cube tech नाम की एक युटुब चैनल है जहाँ से आप फ्री में फेसबुक कोर्स सिख सकते हैं। 

दो बैंक अकाउंट खोल्वाये। 

जी हाँ दोस्तों अब आप सोच रहेंगे की दो बैंक अकाउंट क्यूँ दरअसल दोस्तों दो बैंक अकाउंट इस लिए क्यूंकि एक तो आप अपना पर्सनल इंडियन बैंक में खाता खोल्वाये और दूसरा पे पल इंटरनेशनल बैंक अकाउंट में खाता खोल्वाये . दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए आपको ये दोनों बैंक अकाउंट जरुरी है . हालाँकि इंडियन बैंक अकाउंट से आपके पैसे निकलेंगे पर विदेशी पैसा जैसे डॉलर, पौंड इत्यादि को पे पल बैंक अकाउंट से INR यानी भारतीय रुपीस में कन्वर्ट करेगे।

हालाँकि इन बैंक अकाउंट को खोल्व्वाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड और हो सके तो आपके घर की बिजली बिल की जरुरुत होगी . हालाँकि बैंक अकाउंट आप बाद में भी खोलवा सकते हैं पर एक मोबाइल नंबर की जरुरुत  आपको अवश्य होगी। 

इस लिंक पे पल अकाउंट बनाना होगा  Create a Personal or Business Account | PayPal IN

दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं की फेसबुक से किन – किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं और आप अगर बेगिनेर है तो आप किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 


Facebook se paise kaise kamaye


फेसबुक में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए। 

दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने का तरीकों में से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जी हाँ दोस्तों  फेसबुक के माध्यम से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमा सकते हैं . अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं मालुम है तो आप हमारा ये आर्टिकल जरुर पढ़े – एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है ? फिर भी मैं आपको बता देता हूँ . दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कंपनी जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट अपने फेसबुक अकाउंट के मदद से प्रमोट करना होगा और जितने भी प्रोडक्ट आपके सेल होंगे उसके आपको कोमिसन मिलेगा . यह काम आप कई तरीके से कर सकते हैं। 

जैसे सबसे पहले तो अपने न्यूज़ फीड में इन प्रोडक्ट का पोस्ट बना कर अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर के प्रोमोट कर सकते हैं . हालाँकि फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको इसे पहले सीखना होगा। हालाँकि आप जिस भी कंपनी का प्रोडक्ट को अपने फेसबुक अकाउंट से ग्रो करियेगा उस वेबसाइट पर आपको अपना एक एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा उदाहरण के लिए आप अमेज़न का प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको amazon associates में अपना अकाउंट बनाना होगा। 

Facebook page se paise kaise kamaye?

जी हाँ दोस्तों आप फेसबुक पेज से भी पैसे कमा सकते हैं . फेसबुक पेज अब एक बहुत ही ख़ास फीचर लाया है जिसमे आपके फेसबुक पेज पर 100000 फोल्लोवेर्स होने चाहिए और 600, 000 व्यू पिछले  60 दिनों में होने चाहिए। तभी आपके फेसबुक पेज पर कमाई स्टार्ट होगी। फेसबुक पेज से आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। तथा अगर आपके फेसबुक पेज पर लाखों में फोल्लोवेर्स है तो ऐसे में आप और भी अन्य तरीके से पैसे कमा सकते हैं। 

जिसमे सबसे पहला तरीका आता है फेसबुक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिये मतलब दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हे अपना बिज़नेस, फेसबुक के माध्यम से ग्रो करवाना होता है ऐसे में अगर आपके पास फेसबुक पेज पर लाखों में फोल्लोवेर्स है तो उनका बिज़नेस और लिंक को आप अपने फेसबुक पेज के जरिये प्रोमोट कर के पैसे कैसे कमा सकते हैं। और अगर आपके फेसबुक पेज पर मिलियन में फोल्लोवेर्स हो जाएंगे तो आप अपने फेसबुक पेज को बेच कर हज़ारों रुपया कमा सकते हैं। 


Facebook se paise kaise kamaye


Facebook group se paise kaise kamaye?

दोस्तों फेसबुक पे कई सारे फीचर्स हैं और हर फीचर्स के अपने फायदे हैं आप फेसबुक पेज के अलावा फेसबुक ग्रुप से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं . फेसबुक ग्रुप से भी आप फेसबुक पेज की तरह ही पैसे कमा सकते हैं . फेसबुक ग्रुप में भी आप फेसबुक पेज की तरह ही लोगो के प्रोडक्ट, सर्विसेज, वेबसाईट और लिंक इत्यादि को प्रोमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं . फेसबुक की सबसे ख़ास बात यह है की आपके अलावा अन्य लोग भी इसमें पोस्टिंग कर सकते हैं पर फेसबुक पेज में ऐसा नहीं होता है।

इसलिए आप फेसबुक ग्रुप में कई दिन तक काम नहीं भी करियेगा तो भी अन्य लोग आपके ग्रुप पे एक्टिव रहेंगे और आपस में कनेक्ट रहेंगे . जिससे आपका ग्रुप ग्रो करते रहेगा . फेसबुक ग्रुप की सबसे ख़ास बात यह है की यह बहुत तेजी से फैलता है मतलब आपके ग्रुप में बहुत तेजी से मेम्बर की संख्या बढ़ेगी . फेसबुक ग्रुप में अगर आपके लाखों का सब्सक्राइबर हो जाएँ तो आप इस ग्रुप को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। 

सोशल मीडिया मैनेजर बन कर पैसे कमाए। 

दोस्तों फेसबुक से पैसा कमाने में सबसे अच्छा तरीका है सोशल मीडिया मेनेजर बन कर पैसे कमाना। दोस्तों सोशल मीडिया मेनेजर उस व्यक्ति को कहते हैं जो लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करता है जैसे फेसबुक पेज हैंडल करना, फेसबुक ग्रुप हैंडल करना, फेसबुक अकाउंट हैंडल करना। इसमें कई सारे काम होते हैं जैसे फेसबुक पर पोस्ट करना, कमेंट का रिप्लाई करना, मेसेज का रिप्लाई करना। दरअसल दोस्तों होता ऐसे है की बहुत से लोगो को सोशल मीडिया चलने की टाइम नहीं होती है या फिर उनको फेसबुक पर टाइम देना पसंद नही होता है। 

पर फेसबुक ऐसे चीज़ है जिसको मार्केटिंग के लिए इग्नोर नहीं कर सकते हैं तब वे किसी ऐसे बन्दे को काम पे रख लेते हैं जो उनका अकाउंट हैंडल कर सके और उनका बिज़नेस को ग्रो कर सके। आपको यकीन नहीं होगा दोस्तों अमेरिकन लोग अपने सोशल मीडिया मेनेजर को 500 $ तक देते हैं अपने सोशल मीडिया को मैनेज करने के लिए। ऐसे में आप सोशल मीडिया मेनेजर का कोर्स अच्छे से सिख ले और फिर यह सिख ले की अमेरिका के लोगो का काम कैसे करते हैं। अगर आपको 4 से 5 भी क्लाइंट मिल जायेंगे तो आप आराम से एक दिन का 50 $ कमा लीजियेगा। 

सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमाए।

facebook se paise kaise kamaye
facebook se paise kaise kamaye

दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस है जो डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आती है आपको बता दे की दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, पुणे और अहमादाबाद में सबसे जयादा डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है जो लोगो के प्रोडक्ट को डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट करती है जिसमे फेसबुक का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में दोस्तों आप फेसबुक मार्केटिंग सिख कर लाखों रुपया का महिना कमा सकते हैं। हालाँकि इसमें सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है फेसबुक एड्स जिसकी मदद से एड्स चलाया जाता है और क्लाइंट से उसके बदले में पैसे लिए जाते हैं। 

हालाँकि इसके अलावा भी अन्य चीजें जैसे फेसबुक पोस्ट तैयार करना, अन्य फेसबुक पेज पर प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना, विडियो के माध्यम से प्रचार करवाना, हैश टैग का इस्तेमाल करना, पोस्ट की टाइमिंग का ख्याल रखना और ये सभी चीज़े तब होगी जब आप फेसबुक मार्केटिंग का कोर्स करियेगा तो ही आप इन चीजों को कर पाइयेगा और तभी आपको काम मिलेगा . हालाँकि अगर आप पैसे की बात करे तो आप ये काम कर के करोडो रुपया कमा सकते हैं। 


Facebook se paise kaise kamaye


यूतुब पर एक लड़की है जो एक सोशल मीडिया मेनेजर है और वो फेसबुक मार्केटिंग करती है वे हर महीने लाखो रूपये कमाती है और वे अब तक सोशल मीडिया मेनेजर से करोड़ रुपया कमा चुकी है उनका नाम है सहेली चटर्जी आप मुझे मालुम है ये बात आपको विस्वास नहीं है और हम गरीब लोगो की यही सबसे बड़ी समस्या होती है . पर आप यकीं मानिए फेसबुक पर मेरी और आपके तरह ही लोग लाखों रुपया कमा रहे हैं और आपके या मेरे मानने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है . 

फेसबुक एड्स क्या है उसके बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल जरुर पढ़े – Facebook Ads क्या है | Facebook Ads Kya hai 

फेसबुक मार्केट प्लेस से पैसे कमाए। 

दोस्तों आपमें से बहुत को शायद यह मालुम नहीं है की फेसबुक भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह प्रोडक्ट बेचती है। जी हाँ दोस्तों फेसबुक मार्किट प्लेस के नाम से फेसबुक में यह एक ऐसा फीचर है जिसमे आप प्रोडक्ट को ऐड कर के उसे सेल्ल कर के पैसे कमा सकते  हैं। ऐसे में बहुत सारे बिज़नेस करने वाले लोगो को आप हेल्प कर सकते हैं आप बिज़नेस करने वालो को फेसबुक पर प्रोडक्ट ऐड और मैनेज कर के पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे बिज़नेस मैन ऐसे होते हैं जिनके पास प्रोडक्ट तो होता है पर उन्हे फेसबुक पर मार्केटिंग करना नहीं आता है। 

इसलिए  फेसबुक मार्केट प्लेस को अच्छे से किसी कोर्स की माध्यम से सिख लीजिये और फिर आप या तो अपने लोकल व्यापारियों से कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर आप फेसबुक के माध्यम से भी इन व्यापारियों से कांटेक्ट कर सकते। हैं फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप होते हैं जहाँ ये लोग आपस में काम के सिलसिले में बात करते रहते हैं। आप इन ग्रुप को ज्वाइन करके वहाँ पर अपने बारे में पोस्ट करना है। 

फेसबुक मार्केटप्लेस को जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़े – F

फेसबुक मार्केट प्लेस क्या है ?

फेसबुक में फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए। 

दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका है फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना। दोस्तों फ्रीलांसिंग में आप कोई सर्विस बेच कर पैसे कमा सकते हैं। उदारहण के लिए आपको अगर ग्राफ़िक डिजाइनिंग आता है, या फिर आपको वीडियो एडिटिंग आता है, या फिर आपको कोडिंग आती है या फिर आपको कोई भी स्किल आती है आप अपने स्किल के आधार पर फेसबुक से क्लाइंट धुंध सकते हैं और उनका काम करके पैसे कमा सकते हैं।  उदाहरण के लिए मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ और मेरे हर क्लाइंट फेसबुक से ही मिलते हैं। 

इसके अलावा मैंने फेसबुक पर ब्लॉग्गिं का कई सारा काम भी फेसबुक के मदद से करता हूँ जैसे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना, या फिर वेबसाइट का कोई बैकलिंक इत्यादि लाना। ऐसे में आपके पास अगर मेरी तरह कंटेंट राइटिंग या फिर कोई अन्य स्किल स्किल आती है तो आप फेसबुक ग्रुप के जरिये क्लाइंट धुंध कर उनके लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं। हालंकि फेसबुक पर सबसे अच्छा काम है सोशल मीडिया मैनेजर का जिससे आप लाखो रुपया कमा सकते हैं। 

फेसबुक में जॉब करके पैसे कमाए। 

जी हाँ दोस्तों आप फेसबुक में जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक, अमेज़न, नेटफ्लिक्स, एप्पल, गूगल ये सब की सबसे अच्छी और ख़ास बात यह है की आप बिना डिग्री के भी आप इन कंपनियों में काम कर सकते हैं। ऐसे कई सारे और कोर्सस है जिसे सिख कर आप फेसबुक में जॉब क्रैक कर सकते हैं जैसे डाटा साइंस, डाटा एनालिटिक्स, डाटा बेस मैनेजमेंट, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट, एप्प डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जिसे आप सिख कर फेसबुक जैसे कंपनी में लाखों रुपया का पैकेज ले सकते हैं। 

हालाँकि फेसबुक में सबसे ज्यादा पैकेज वेब डेवलपमेंट वालो को मिलती है। यानी अगर आपको वेबसाइट कैसे बनाया जाता है और वेबसाइट कैसे काम करता है यह मालुम है तो आप लाखो ही नहीं बल्कि करोडो रुपया का पैकेज ले सकते है। फेसबुक में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे से इनमे से कोई एक स्किल को सीखना होगा। हालाँकि आप फेसबुक के कंपनी के साथ सुरुवात में इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। पर ये है की अगर आप कोडिंग सिख लेते है और वेबसाइट,सॉफ्टवेयर या फिर एप्प बनाना सिख लेते है तो आप अन्य बड़े कंपनियों में भी जॉब कर सकते है। 

ये आर्टिकल पढ़े – फेसबुक में जॉब कैसे करे ? फेसबुक में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है। 

दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिससे आप फेसबुक से काम कर सकते है जिसमे मुझे खास कर सबसे ज्यादा अच्छा कोडिंग सिख के फेसबुक कंपनी में जॉब करके पैसे कमाना सबसे अच्छा तरीका लगता है। दोस्तों आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं यह आपको सबसे पहले विस्वास करना होगा और उसके लिए आप जितना ज्यादा सिखिएगा उतना जयादा आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। इसलिए आप सिखने में पैसे और समय लगाने में झिझकिये मत। और फेसबुक या फिर वेबसाइट बनने का कोर्स को जरूर सीखिए। 

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment