happy rakshabandhan images
भाई की कलाई पर राखी बांधे रहना,
मांगती है वादा सदा संग ही रहना,
बना रहे यूँ ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
सबको मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।
कलाई पर सजा के राखी,
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर,
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
आपके लिए मेरा दिल
यही दुआ करता है कि….
कामयाबी आपके कदम चूमें और
आप हमेषा जिन्दगी में कामयाब हो ….
सावन के महीने में जो पर्व ये आता है, हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा, भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
भाई की खुशियों की
खातिर मांगे बहन दुवाऐं,
दुःख की घड़ियाँ भाई के
जीवन में कभी न आएं,
बाँध रही है राखी बहना
माथे चंदन तिलक लगाए
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख उसे भर आया भाई का मन।
कलाई पर सजा के राखी,
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर,
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।
तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो,
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा,
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया,
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Gift of Raksha Bandhan
Cadbury Celebrations
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है, राखी
प्यार और मीठी शरारत की होड़ है,
राखी भाई की लंबी उम्र की दुआ है,
राखी बहन के प्यार का पवित्र धुआ है राखी
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आप अपने भाई बहनो को इन फोटो द्वारा प्यार भेजिए।