5 Small business ideas in hindi एक नया बिज़नेस को स्टार्ट करना बहुत ही कठिन काम है पर अगर आप अच्छे से प्लानिंग और तैयार्री के साथ बिज़नस को स्टार्ट करते हैं तो आप खुद का बॉस बन सकते हैं . और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं . हो सके आपको पहले से कोई बिज़नेस आइडियाज मन में हो पर आपको बस एक डायरेक्शन की जरूरत है या फंडिंग की , इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए आज ऐसे दर्जनों small business ideas in hindi में लेकर आये है ताकि इनमे से कोई एक बिज़नेस को चुन कर आप अपना स्टार्ट अप कर सके .
Table of Contents
ब्रेक फ़ास्ट जॉइंट / टेक अवे काउंटर Small business ideas in hindi
खाना जिंदगी की तिन सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, और इसी कारन भारत में खाना का एक बहुत ही बड़ा बिज़नस का इंडस्ट्री बन चूका है . ऐसे में आप किसी जगह पर एक फ़ूड काउंटर को डाल सकते है और उसमे खाने पिने के समान को बेच सकते हैं . फ़ूड बिज़नस की सबसे ख़ास बात यह है की यह कभी भी कस्टमरों से खाली नहीं रहेगा . मैं मानता हूँ की आप स्टार्टिंग से ही इसे रेस्टोरेंट जैसा सर्विस तो नहीं दे पाओगे पर छोटे बजट में आप एक या दो डिश से सुरुआत कर सकते हैं . उदाहरन के लिए हमारे बिज़नस में ऐसे कई सारे छोटे फ़ूड काउंटर स्टाल होते हैं जैसे – लिट्टी चोखा की स्टाल , समोसे की स्टाल , ब्रेड की स्टाल , बर्गर की स्टाल , चौमिन की स्टाल , अंडे की स्टाल इत्यादि . इस तरह आप भी किसी एक या दो डिश को चुन कर फ़ूड काउंटर स्टार्ट कर सकते हैं .
जूस पॉइंट / शेक्स कार्नर Small business ideas in hindi
भारत में लोग अपने हेल्थ को लेकर बहुत ही ज्यादा समझदार हो रहे है ऐसे में लोग हमेशा कुछ खाते पिटे रहते हैं जैसे फल , मिठाइयाँ , समोसे ताकि उनका पेट भरा रहे और हमेशा एनर्जी में रहे , ऐसे में आप जूस पॉइंट का बिज़नस खोल कर अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं . क्यूंकि भारत में फ्रेश जूस की बहुत ज्यादा डिमांड है और लोग अपने स्वास्थ को ठीक रहने के लिए हमेशा जूस पिटे रहते हैं , और जब से कोरोना वायरस आया है तब से लोग गलती से अपने आप को बीमार नहीं होने देते हैं वे हमेसा कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे की उनका इम्युनिटी पॉवर स्ट्रोंग रहे और इसमें सबसे ज्यादा मदद करता है जूस . अगर हमारे बिहार की बात करे तो कई तरह के जूस मिलते हैं जैसे आम का जूस , अनार का जूस , मौसमी का जूस , चुकुन्दर का जूस और सबसे ज्यादा यहाँ केतारी यानी गन्ने का जूस मिलता हैं .
टेलर / कढाई का शॉप Small business ideas in hindi
भारत में यह बिज़नेस बहुत ही ज्यादा अच्छा बिज़नेस है , कपडा सबसे बेसिक जरुरत की चीजों में से एक है , यह बिज़नस को आप अपने घर पर भी कर सकते हैं , कपडे की अगर बात की जाए तो बहुत सारे लोग फॉर्मल ड्रेस पहनना पसंद करते हैं और बहुत सारे लोग हाथ से सिल्वा कर पहनना पसंद करते हैं ऐसे में आप किसी टेलर वाले को अपने यहाँ काम पर रख सकते हैं या फिर आप खुद भी यह बिज़नेस कर सकते हैं . जिसमे आप लेडीज , जेंट्स , औरतें , बच्चे इत्यादि के कपडे सिल सकते हैं या उनकी मरम्मत कर सकते हैं , इस बिज़नस को करने के लिए आपको बस एक सिलाई मशीन और कुछ समान जैसे धागा , सुई इत्यादि की जरूरत पड़ेगी . कम बजट में या बेस्ट small business ideas है . इस बिज़नेस को आप अकेले भी कर सकते हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा आपको एक बन्दे की जरुरत होगी . सिलाई का काम आप कुछ महीनो के अंदर ही सिख सकते हैं और इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं . Small business ideas in hindi
ऑनलाइन बिज़नेस Small business ideas in hindi
small business ideas भारत में बहुत तेजी से ग्रो कर रही है , आज हर कोई अपना खुद का छोटा बिज़नेस स्टार्ट कर रहा है , और यह काफी अच्छी बात है हमारे देश के लिए , जिसमे ऑनलाइन भी बहुत सारे प्रोफेशनल लोग बिज़नेस स्टार्ट कर रहे हैं . ऑनलाइन कहने का मतलब ऐसा बिज़नेस जो इन्टरनेट पे किया जाता है , जैसे इन्टरनेट पर कोई सामान बेचना , सर्विस बेचना , या कुछ सिखाना . ऑनलाइन बिज़नेस की सबसे ख़ास बात यह है की आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं और इसे करने के लिए आपको सिर्फ एक कंप्यूटर की जरुरत की है , इस बिज़नेस को आप अकेले आराम से कर सकते हैं , आपके पास अगर बजट है तो टीम जरुर बनाइये . ऑनलाइन बिज़नेस को करने के लिए आपको हाई स्पीड अनलिमिटेड इन्टरनेट चाहिए . इसमें आप सोशल मीडिया , यूट्यूब , डिजिटल मार्केटिंग , सर्विस सेल्लिंग , ब्लॉग्गिं इत्यादि का बिज़नस कर सकते हैं . Small business ideas in hindi
सैलून बिज़नेस / ब्यूटी पार्लर Small business ideas in hindi
भारत में आपको यकींन नहीं होगा की एक आदमी 20000 रूपये की भी बाल कटवाता है , जी हाँ दोस्तों सैलून एक ऐसा बिज़नस है जो भारत में कभी कम नहीं होगा . इस बिज़नेस की दिमांग दिन प्रतिदिन बढती ही जायेगी . ऐसे में आप छोटे स्तर से शुरु कर के आप भी अपना एक सैलून का ब्रांड बना सकते हैं . इस बिज़नस को करने के लिए आपको एक जगह की जरुरत होगी साथ ही कम से कम आपको एक साथी बन्दे की जरुरुत होगी जो आपके साथ बाल कटेगा . इस बिज़नस में पूंजी बस एक बार ही लगेगी . बाद में अपने कमाई से इस बिज़नेस को और बड़ा कर सकते हैं , सैलून और ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस में बाल काटने के अलावा और भी अन्य काम होते है जैसे बालों का कलर करवाना, फेस मसाज करवाना , स्किन मालिस करवाना इत्यादि . सैलून और ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस में सबसे ज्यादा ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस भारत में ज्यादा है , और इसमें इनकम भी बहुत ज्यादा है . Small business ideas in hindi
तो दोस्तों ये थे 5 best small business ideas inhindi जिसे स्टार्ट कर के आप अपना business बड़ा बना सकते हैं . हालाँकि हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुक्सान होते हैं , पर आपको जरुर एक बार कोसिस करना चाहिए किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने का . अगर आप किसी एक बिज़नेस को डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट कर के जरुर बताये . Small business ideas in hindi
इसे भी पढ़े –
भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया