project work small short stories with moral values in hindi
एक कड़कड़ाती गर्मी में एक चींटी को प्यास लगे थे वह पानी पीने के लिए नदी के किनारे गई और उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई
पानी का बहाव इतना तेज था कि चींटी उसमें बहने लगी | पास में एक पेड़ पर कबूतर बैठा था और उसने चींटी को नदी में गिरते हुए देख लिया था |
और पढ़ें:
- chudail ki kahani in hindi
- real life inspirational stories in hindi
- प्यासा कौवा की कहानी | Pyasa Kauwa Ki Kahani
और कबूतर ने जल्दी से एक पत्ता तोड़कर चींटी के पास नदी में फेंक दिया और चींटी उस पत्ते पर चढ़ गई और वह किनारे आ गई और पेड़ की तरस देखा तो कबूतर बैठा था और उसने उसको धन्यवाद बोला

शाम को जंगल में एक शिकारी आया उस कबूतर को पकड़ने के लिए कबूतर पेड़ पर आराम कर रहे थे और उसे शिकारी के आने का कोई भी अंदाजा नहीं था शिकारी को आते हुए चींटी ने देख लिया था और उसके पास जाकर उसके पैर पर काट लिया | चींटी के काटने से शिकारी दर्द के मारे चिल्लाने लगा और चिल्लाने की आवाज सुनकर कबूतर जाग गया और वहां से उड़ गया|
नैतिक शिक्षा= कर भला तो हो भला
अगर आप अच्छा करोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा
small short stories with moral values in hindi
एक बार एक किसान सर्दियों में अपने खेत से गुजर रहा था तभी उसे एक ठंड से कांपते हुए सांप को देखा
किसान को पता था कि सांप बहुत खतरनाक जीव है लेकिन उसने उसको उठाया और अपने टोकरी में रख लिया | और किसान ने उसके ऊपर पत्ते रख दिए ताकि इसे गर्म महसूस हो और उसे ठंडी ना लगे |
website: https://webkahaniya.in/
सांप ठीक हो गया और वह टोकरी में से निकालकर किसान को काट लिया जिसने उसकी मदद की थी |
और उस सांप के काटने की वजह से किसान की मौत हो गई मरते मरते तो उसने एक बात कही की बुरे लोगों की कभी मदद ना करें |
नैतिक शिक्षा= बुरे आदमियों से दूर रहें क्योंकि उनके साथ कितना भी अच्छा कर लो वह हमेशा बुराई सोचेंगे और अपने फायदे के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं
Small moral stories in hindi
Small moral stories in hindi एक बार एक भेड़िया किसी जानवर को खा रहा था और खाते समय उसके मुंह में एक हड्डी फंस गई थी और वह बहुत कोशिश कर रहा था उसे निकालने के लिए लेकिन नहीं निकल पाता और वह एक बहुत बुरी स्थिति में फंस गया था पारवा सोच रहा था की इस
हड्डी को कैसे निकाले अपने मुंह से आवास सूची रहा था कि तभी उसे एक बगुला दिखाई दिया और वह सोचा की उसका मुंह बहुत बड़ी है और यह मेरी मदद कर सकता है और वह मदद के लिए उस बकुला के पास गया |
और भेड़िया उस बगुले से बोला कि तुम मेरी मदद करो इस हड्डी को निकालने में तुम अगर यह हड्डी निकाल देते हो तो मैं तुम्हें इनाम दूंगा | पहले दोस्तों को लेने सोचा कि उस भेड़िए के मुंह में अपना मुंह डालूंगा तो मेरा कुछ नुकसान तो नहीं होगा लेकिन उस
भेड़िए इनाम की लालच में उसने हां कर दिया | और उसका भी लेने बहुत तपस्या के बाद उसी भेड़िए के मुंह से हड्डी निकाल दे और बोली भेड़िया मेरा इनाम कहां है भेड़िया हंसते हुए बोला मैं तुम्हें अपना मुंह में से तुम्हारा सर निकालने दिया जाए तुम्हारे लिए बहुत बड़ी बात है यही तुम्हारा इनाम है |
नैतिक शिक्षा= आप लोग किसी भी स्वार्थी लोग के पास ना रहे हैं क्योंकि उसके साथ रहने से आपकी कोई मदद नहीं होगी
Short moral stories in hindi
एक बार एक भेड़िया जंगल में घूम रहे थे और घूमते घूमतेवह एककुएं में गिर जाती हैऔरवहां से निकलने के लिएकुछ उपाय सोच रही थी लेकिन उसेकोई उपायनहीं पूजा और वह सूची कि सुबह होने का इंतजार करती हूं कोई आएगा तो उससे मदद मांगी |सुबह
होते ही वहां एक बकरी आईऔर उस लोमड़ीको देखीऔर बोली तुम इश्क में में क्या कर रही हो लोमड़ी सूची इसको अंदर बुला लूंगी
तो इसके ऊपर चढ़कर मैं बाहर निकल जाऊंगी और वह बोली इस कुएं का पानी इतना स्वादिष्ट है कि मैं इसके अंदर आ गई तुम्हें पीना है तो तुम भी अंदर आओ | बकरे बिना कुछ सोचे कुएं में कूद जाती है और लोमड़ी बोली कि मैं तुम्हारे ऊपर चढ़कर बाहर चली
जाती हूं और बाहर जाकर किसी को मदद के लिए भेजती हूं बेचारी भोली भाली बकरी बोली ठीक है | लोमड़ी बाहर निकलते बोली तुम इतनी बेवकूफ हो कि बिना कुछ सोचे ही कुएं में कूद गई अब यहीं पर फंसी रहो
नैतिक शिक्षा= कोई भी निर्णयलेने से पहलेसोच ले कि आप उसमें फास् भी सकते हैं