ssc mts kya hai : आखिर कार कई दिनों के बाद SSC ( Staff Selection Commission ) ने MTS यानी Multi Tasking (Non – Technical ) Staff, और हवलदार ( CBIC & CBN ) दो vacancy निकाली है। जिसकी शुरुवाती मासिक वेतन 18000 से लेकर 24000 रूपये रखी गयी है। जिसमे MTS की नंबर ऑफ़ vacancy की संख्या नहीं बतलाई गयी है। पर हवलदार CBIC और CBN में नंबर ऑफ़ vacancy 3603 है। यह एग्जाम मेट्रिक पास पर ही ली जा रही है। एग्जाम में भाग लेने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
यह एग्जाम का Paper I जुलाई के महीने में ली जायेगी Date जल्द announce होंगी।
Table of Contents
एग्जाम का पैटर्न क्या रहेगा ? ssc mts kya hai
यह एग्जाम तीन भागों में लिया जाएगा। पहला पार्ट में आपको 100 अंको का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम लिया जाएगा। जिसम 100 अंको का प्रश्न पूछा जाएगा और वो सारे ऑब्जेक्टिव रहेंगे। और हर एक गलती पर 0.25 अंक कटेंगे नेगटिवेव मार्किंग की तहत। और हर सही प्रश्न पर 1 अंक मिलेंगे। प्रश्न को हल करने के लिए सामान्य छात्र को 90 मिनट और असामन्य छात्रों को 120 मिनट मिलेंगे। जिसमे से Un – Reserved क्ष्रेणी के छात्रों को 30 % अंक लाने होंगे पास होने के लिए। OBC/EWS के छात्रों को 25% अंक लाने होंगे और अन्य Other Categories के छात्रों को 20 % अंक लाने होंगे पास होने के लिए।
Paper I पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड रहेगा जिसमे से आपको –
General English से 25 Question
General Intelligence & Reasoning से 25 Question
Numerical Aptitude से 25 Question
General Awareness से 25 Question
Paper II Descriptive पेपर रहेगा जिसमे से आपको –
एक short essay और एक letter लिखना होगा इंग्लिश या अन्य भाषा में। जिसके लिए आपको 25 + 25 मार्क यानी कुल 50 अंक के प्रश्न रहेंगे जिसको पास करने के लिए UR यानि Unreserved category के छात्रों को 40 % अंक मिलेंगे और All Other Category के छात्रों को 35 % अंक कम से कम लाना होगा परीक्षा पास करने के लिए। इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य छात्रों को 45 मिनट का समय मिलेगा और असामान्य छात्रों को 60 मिनट का समय मिलेगा।
फिर उसके बाद आपका Physical Exam होगा जिसमे आपको दो एग्जाम पास करने होंगे पहला PET यानी Physical Efficiency Test और दूसरा PST यानी Physical Standard Test का एग्जाम होगा।
Physical Efficiency Test (PET) किस तरह से होगा ? ssc mts kya hai
इसमें एक Waking रहेगा यानी टहलना और दूसरा Cycling यानी साइकिल चलाना।
Walking में पुरुष को 1600 Meters 15 मिनट में पुरे करने है। और महिला को 1000 Metres 20 मिनट में पुरे करने है।
Cycling में पुरष को 8 Kms 30 मिनट में पुरे करने है और महिला को 3 Kms 25 मिनट में।
Physical Standard Test (PST) किस तरह से होगा ? ssc mts kya hai
इसमें एक Height की टेस्ट होगी और दूसरी Chest/Weight की टेस्ट होगी।
Height में पुरुष को 157.5 cms और महिला को 152.2 cms होनी चाहिए।
Chest में पुरुष की कम से कम Unexpanded में 76 cms होनी चाहिए।
Female की सिर्फ weight नापी जायेगी जिसमे कम से कम 48 kg का वजन होना चाहिए।
Documents क्या – क्या चाहिए ? ssc mts kya hai
1 – 10th की मार्कशीट
2 – आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र।
3 – एक पासपोर्ट साइज फोटो।
4 – जाती प्रमाण पत्र।
5 – मोबाइल नंबर और Signature
6 – 100 रूपये फी सामान्य छात्रों को लिए महिला को छोड़ कर।
इस एग्जाम के बारे में और अन्य Detail में जानकारी प्राप्त करने लिए यह pdf डाउनलोड करें।
SSC MTS & Hawaldaar PDF Download
तथा इस एग्जाम को अभी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस SSC के इस वेबसाइट पर जाएँ।
तथा सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकरी पाते रहने के लिए हमारे वेबसाइट पर जरूर जाएँ। ssc mts kya hota hai
इसे भी पढ़े –