दोस्तों मिठाई लगभग सभी लोगो को पसंद होते है, मिठाई ऐसा चीज है, जिसका नाम सुनते ही सभी के मुँह में पानी आ जाते है, मिठाई खुशी के महौल में लोग बाटते है, और इसका बिजनेस हमेसा से चलने बाली बिजनेस है।
दोस्तों अगर आप मिठाई का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आप के लिए बहुत ही अच्छा है, मिठाई ऐसा चीज है, जो हर दिन बिकने बाला चीज है आप मिठाई का बिजनेस करना चाहते है, और आप को मिठाई नहीं बनाना आता है, तो आप कारीगर रख कर भी आप मिठाई का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते है, अपने दुकान में हरेक तरह के मिठाई बेच सकते है।
- नारियल लड्डू
- रस्मलाई
- काजू कतली
- मावे की बर्फी
- बेसन के लड्डू
- मोती चूर के लड्डू
नारियल के लड्डू बनाने की बिधि।
नारियल बुरादा को आप घी में अच्छी तरह भुने जब थोड़ा लाल हो जये तो दूध डाले दूध डाल कर थोड़ी देर चलाये फिर चीनी डाले और थोड़ी देर पकने दे ज़ब पक जाये तो केसर और काजू डाले अब आप का लड्डू तैयार है,
अब इसे कच्चा नारियल के बुरादे में गोल कर के लड्डू को डाले अब आप का लड्डू बन गया है अब आप लड्डू को 5 रुपये पीस आराम से बेच सकते है।
इस बिजनेस को करने के लिए आप को 40हजार से 50हजार के बिच पूंजी लगेगा और मिठाई के बिजनेस कर के आप महीने का 20से 30हजार का मुनाफा कमा सकते है।