Whatsapp group kaise banaye : भाइयों एवंम बहनो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की Whatsapp group kaise banaye तथा साथ में यह भी बताएँगे की Whatsapp group की मदद से आप क्या कर सकते हैं और Whatsapp group बनाने के क्या फायदे हैं।
Whatsapp group बनाने के लिए इन Steps को Follow करें।
Whatsapp group बनाने के लिए आप अपना Whatsapp का होम स्क्रीन खोल ले।
अब ऊपर दायी और कोने में तीन बिंदु [ ⁝ ] पर क्लिक करे ।
अब New group पर क्लिक करे ।
अपने Group में जिन लोगो को Add करना है उनके नामो को चुने।
आप नाम Search कर के भी चुन सकते हैं।
या फिर Scroll कर के भी आप नाम चुन सकते हैं।
आप अधिकतम 259 लोगो को अपने Whatsapp group में चुन सकते हैं।
नाम चुनने के बाद दायी और निचे कोने पे Arrow → पर क्लिक करे ।
अब आप अपने Group के लिए Group icon चुने, आप Group icon के बिना भी Group बना सकते हैं।
Group icon आप ये चार तरीके Camera, Gallery, Emoji & Stickers, Search Web से चुन सकते हैं।
Group icon को Search web से चुने।
Icon के Type को Search करें, जैसे Blogging की Icon को Search कर के देखें।
अब किसी एक Icon को चुने।
अब Done पर क्लिक करे।
अब आप अपने Group को एक नाम दे।
अब दायी और निचे कोने पे हरे रंग पे Tick ✅ पर क्लिक करें।
अब आपका Whatsapp Group बन कर तैयार हो चूका है।
Whatsapp group की मदद से आप क्या कर सकते हैं।
आप अपने Group में Description Add कर सकते हैं।
Whatsapp group की मदद से आप 256 लोगो को अपने Group में जोड़ सकते हैं।
आप 256 लोगो से एक साथ Video call और Voice call कर सकते हैं।
ज्यादा मेंबर को जोड़ने के लिए Add participants पर क्लिक करे।
आप Group Invite link के जरिये लोगो को अपने Group पर आमंत्रित कर सकते हैं।
Computer में Whatsapp कैसे चलाये ?
WhatsApp Messenger – Apps on Google Play
Download WhatsApp Messenger 2.22.12.7 for Android
WhatsApp Messenger on the App Store – Apple